scorecardresearch
 

Bihar: काला जादू करने के 2 आरोपियों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, शव पर मिले गोली के निशान

जहानाबाद में काला जादू करने के आरोपी दो व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि दोनों काले जादू में शामिल थे.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

बिहार के जहानाबाद में काला जादू करने के आरोपी दो व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि दोनों काले जादू में शामिल थे.
  
काको थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया, ग्रामीणों के अनुसार, चंद्रवंशी और यादव गुरुवार रात से लापता थे. शुक्रवार सुबह हमें जिले के एनवा गांव में एक तालाब के पास झाड़ी में दो शव पड़े होने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पोल्ट्री फार्म संचालक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने विरोध में जाम कर दी सड़क

उन्होंने बताया, मृतक की पहचान काशी चंद्रवंशी और रामबली यादव के रूप में हुई है, दोनों को गोली लगी है. वास्तविक कारण अज्ञात है. वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि दोनों काले जादू में शामिल थे. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. काको थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

जादू-टोना के संदेह में बुजुर्ग की कर दी थी हत्या

बता दें कि बिहार के औरंगाबाद जिले (Aurangabad) में जादू-टोना (witchcraft) करने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दो महिलाओं सहित 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसी के साथ अदालत ने प्रत्येक पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-द्वितीय (औरंगाबाद) धनंजय मिश्रा की अदालत ने 07 जून 2024 को 16 लोगों को सजा सुनाई. जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त 2020 को इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय जगदीश राम की जादू-टोना करने के संदेह में हत्या कर दी गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement