बिहार के वैशाली में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नाव पर सेल्फी लेने के दौरान दो नाबालिग लड़कों की डूबकर मौत हो गई. यह घटना लालपुरा इलाके में दोपहर करीब 1:30 बजे घटी. हादसे के वक्त नाव पर कुल छह लड़के सवार थे, जिनमें से चार किसी तरह तैरकर किनारे आ गए, लेकिन दो लड़कों की जान नहीं बच सकी.
कैसे हुआ हादसा?
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि छह नाबालिग लड़के नाव पर सवार होकर झील के बीच गए थे. इसी दौरान वो नाव के किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगे. अचानक संतुलन बिगड़ने से लकड़ी की नाव पलट गई और सभी पानी में गिर गए. चार लड़कों ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन दो लड़के डूब गए.
शव बरामद, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद डूबे हुए दोनों लड़कों के शव बरामद कर लिए गए. पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) गोपाल मंडल ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ. घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.