scorecardresearch
 

शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत डांस करते नजर आए पुलिसकर्मी, DSP ने 3 को किया गिरफ्तार

बिहार के सारण से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. उत्पाद थाने में छह पुलिसकर्मी ही शराब के नशे में धुत होकर डांस शो देखते हुए पकड़े गए. इसके बाद डीएसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन भागने में कामयाब रहे. डीएसपी ने बताया कि उनकी भी तलाश की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी ही शराब के नशे में डांस करते हुए नजर आए जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला सारण जिले के मशरक उत्पाद पुलिस थाने का है जहां थाने में जाम छलकाने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को अरेस्ट किया गया है. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

3 पुलिसकर्मी शराब के नशे में गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर सारण की डीएसपी बसंती टोपो ने बताया कि बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मशरक उत्पाद पुलिस थाने में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को डांस प्रोग्राम देखते हुए शराब के नशे में पाया गया. इनके पास से पांच लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (IMFL) भी बरामद की गई.

गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है.

बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू

बता दें कि बिहार में 2016 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद, पुलिस थाने जैसे संवेदनशील स्थानों पर इस तरह की गतिविधि राज्य की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े कर रही है.

Advertisement

इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बिहार में शराबबंदी कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement