scorecardresearch
 

बेगूसराय में डूबने से छात्र समेत 3 लोगों की मौत... परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय के तीन अलग-अलग इलाकों में गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में खेत से लौटने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से वार्ड सदस्य की मौत हो गई, जबकि गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मजदूर की मौत हो गई. इसके साथ ही बलान नदी में डूबने से 9वीं क्लास के छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
X
रोते- बिलखते परिजन.
रोते- बिलखते परिजन.

बिहार के बेगूसराय के अलग-अलग तीन इलाकों में गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. डूबने वालों में एक वार्ड सदस्य, एक मजदूर और एक छात्र शामिल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के बाद तीनों के परिजनों में कोहराम मचा है. स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है.

Advertisement

दरअसल, पहली घटना में मटिहानी थाना क्षेत्र में खोरमपुर गंगा घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि शाम्हो थाना क्षेत्र में बीती रात बाढ़ के पानी में डूबे वार्ड सदस्य का शव आज बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गंगा नदी में डूबने से मां और 2 बेटियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

खोरमपुर घाट पर पानी में डूबे मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 32 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है. वह चांदन रिफाइनरी परियोजना में प्राइवेट मजदूर के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.

Advertisement

शव मिलते ही परिजनों में कोहराम

दूसरी घटना शाम्हो थाना क्षेत्र की है. यहां रविवार को खेत गए वार्ड सदस्य का शव सोमवार को बरामद किया गया. मृतक की पहचान सलहा सैदपुर बरारी पंचायत-2 स्थित वार्ड संख्या-13 के सदस्य छट्ठू बिंद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि छट्ठू बिंद कल खेत देखने गया था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा. आज जब लोगों ने खोजबीन शुरू की, तो शव बाढ़ के पानी में तैरता हुआ मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

तीसरी घटना तेयाय थाना क्षेत्र के बसही गांव की है. यहां समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी राम कुमार महतो का 16 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 9वीं क्लास का छात्र था और गंगा स्नान करने के लिए बसही घाट स्थित बलान नदी में गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया और उसकी मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement