scorecardresearch
 

Bihar: 34 साल पहले हवलदार ने सब्जी वाली महिला से ली थी 20 रुपये की रिश्वत, कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

सहरसा रेलवे प्लेटफार्म पर 6 मई 1990 को हवलदार सुरेश प्रसाद ने एक सब्जी बेचने वाली महिला से 20 रुपये रिश्वत के तौर पर लिए थे. 34 साल पुराने इस मामले में बिहार की एक अदालत ने एक पूर्व हवलदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. कोर्ट ने कहा है कि फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया जाए.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के सहरसा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कोर्ट ने 34 साल पुराने एक मामले में हवलदार सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. आरोपी ने सहरसा रेलवे स्टेशन पर सब्जी की पोटरी लेकर आ रही सीता देवी नाम की महिला से 20 रुपये रिश्वत ली थी.

Advertisement

अब सहरसा के विशेष निगरानी जज सुदेश श्रीवास्तव ने डीजीपी को आदेश फरार हवलदार को पेश कराने को कहा है. बता दें, हवलदार को तत्कालीन सहरसा रेल थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ 6 मई 1990 को सीता देवी से वर्दी में ड्यूटी के समय 20 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था. 

हवलदार ने 34 साल पहले ली थी 20 रुपये की रिश्वत 

बताया जा रहा है कि उस समय गिरफ्तार हवलदार ने चालाकी से अपना पता सहरसा महेशखूंट लिखवाया था. जबकि वह तत्कालीन मुंगेर और अब लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित बिजॉय गांव में रहता है. मामले में जमानत मिलने के बाद सुरेश सिंह कभी कोर्ट नहीं आया. वो इस बात से बेखबर था कि उसने गलत पता लिखवाया है तो उसे कोई ढूंढ नहीं पाएगा.

हवलदार सुरेश प्रसाद के कोर्ट ना आने पर 1999 में उसका बेल बांड कैंसिल कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. कुर्की आदेश भी जारी हुआ पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. कोई भी आदेश तमिल नहीं हो पा रहा था, सर्विस बुक की जांच के दौरान यह बात पकड़ में आई. अब विशेष न्यायाधीश ने फरार हवलदार सुरेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश करने का पत्र बिहार पुलिस के डीजीपी को जारी किया है. 

Advertisement

कोर्ट ने दिए हवलदार को गिरफ्तार करने के आदेश  

बता दें, सहरसा रेलवे प्लेटफार्म पर छह मई 1990 को सुबह 9 बजे के करीब रेल पुलिस अधीक्षक के साथ चल रही पुलिस टीम ने रेल डाक सेवा भवन के पास सब्जी की पोटरी ले जा रही महेशखूंट झिटकिया निवासी महिला सीता देवी से 20 रुपये रिश्वत लेते हवलदार सुरेश प्रसाद सिंह को वर्दी में गिरफ्तार कर लिया था. 

रिपोर्ट- राजीव सिद्धार्थ)

Live TV

Advertisement
Advertisement