scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर में लूटपाट करने वाले 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और पिस्टल बरामद

मुजफ्फरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक और पिस्टल के साथ चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में चारों अपराधियों ने पिछले महीने मुरौल रोड में नहर के पास हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, बदमाशों के पास से लूटे गए ढाई लाख रुपये, 2 देसी पिस्तौल, 1 देसी कट्टा, चार गोलियां, 6 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक और पिस्टल के साथ चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पिछले माह आरोपियों ने किराना दुकानदार के मुंशी को गोली मारकर 15 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

Advertisement

पूर्वी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि पिछले महीने सकरा थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी के मुंशी को गोली मारकर 15 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरा थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी इलाके में कुछ बदमाश हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार, बाइक और लूटे गए रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: पुलिस कस्टडी से भाग रहे बदमाश को लगी गोली, सोना लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में चारों अपराधियों ने पिछले महीने मुरौल रोड में नहर के पास हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, बदमाशों के पास से लूटे गए ढाई लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा बदमाशों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 1 देसी कट्टा, चार गोलियां, 6 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

'ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती'

पिछले महीने भी मुजफ्फरपुर में ज्वैलरी शॉप में लूट का मामला सामने आया था. दिनदहाड़े अपराधियों ने दुकान में घुसकर करीब 51 लाख रुपये के गहने लूट लिये और वहां से चलते बने. सभी बदमाश ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसे थे. इसके बाद हथियार के बल पर सभी को काबू किया और अभूषण लूट लिया. घटना के बाद आसपास के लोग में डर का महौल बना हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement