scorecardresearch
 

शादी रचाकर दुल्हन लाया 60 साल का बुजुर्ग, बेटे ने घर में घुसने से रोका तो गुस्से में खा लिया जहर

मुंगेर में 60 साल के बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या की कोशिश का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मुसहरु यादव ने गांव की एक महिला के साथ होली के दिन मंदिर में शादी रचा ली थी. इस बात से नाराज बेटे ने जब उन्हें घर में घुसने नहीं दिया तो उन्होंने जहर खा लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ai image)
सांकेतिक तस्वीर (ai image)

बिहार के मुंगेर में 60 साल के बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या की कोशिश का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के धरहरा थाना इलाके के दशरथपुर  में रहने वाले 60 साल के मुसहरु यादव ने गांव की एक महिला के साथ होली के दिन मंदिर में शादी रचा ली थी लेकिन इसके बाद जो हुआ वह और अजीब था.

Advertisement

दरअसल, 15 मार्च शादी कर दोनों प्रेमी युगल 16 मार्च तक गायब रहे. इसके बाद 17 मार्च को मुसहरू यादव अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपने घर पहुंचा.  जैसे ही उनके बेटे सूरज ने देखा तो वह आगबबूला हो गया और पिता को घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद घंटों तक पिता पुत्र में ड्रामा चलता रहा. इसी बीच मुसहरू यादव ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवाई खा ली. आनन फानन में बेटे और ग्रामीण उसे इलाज के लिए धरहरा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया जहां उनका इलाज जारी है.

मुसहरु यादव ने बताया कि एक फसल काटने वाली महिला है जिससे शादी करने पर मेरा बेटे से झगड़ा हो गया. फिर गुस्से में मैंने जहर खा लिया. मेरे तीन बेटा और एक बेटी हैं.मेरी पत्नी का निधन 15 वर्ष पहले हो चुका है. मेरी नई पत्नी का भी एक बेटा और एक बेटी है और उसका पति मजदूरी करता है. झगड़ा होने के बाद महिला अपने घर चली गई.
 
वहीं बुजुर्ग के बड़े बेटे नीरज कुमार ने बताया कि हम घर पर नहीं थे जब पिताजी ने जहर खा लिया था.हमको पता चला गांव की ही एक महिला से पिताजी ने शादी कर थी जिसकी वजह से भाई ने घर में नहीं घुसने दिया था.आज हम यहां अस्पताल में आये हैं और उनका इलाज करवा रहे हैं. मारपीट हुई तो वो महिला चली गई थी. पापा कुछ नहीं बता रहे हैं कि क्या हुआ है.हमको भाई ने बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है.
 
वहीं मामले में जब धरहरा थानाध्यक से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पिता के शादी करने के कारण पिता पुत्र में विवाद हुआ था. उसके बाद सूचना मिली है कि बुजुर्ग ने जहर खा लिया लेकिन थाना में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो मुशहरू यादव एवं फंटुश मंडल दोनों पड़ोसी हैं.मुशहरु और फंटुश की पत्नी अपने परिजनों से छुपकर विगत कुछ वर्षों से एक - दूसरे के साथ टच में थे. जिसको लेकर फंटुश मंडल और उसकी पत्नी के बीच कुछ महीने पहले भी विवाद हुआ था. फंटुश मंडल ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की थी. मारपीट की घटना के बाद महिला अपने मायके चली गई थी. एक महीना पहले पति - पत्नी के बीच सुलह कराई गई थी. किन्तु दो दिन पहले अचानक फंटुश की पत्नी ने  बौरना पहाड़ पर स्थित शिवालय में जाकर मुशहरू के साथ शादी कर ली. शादी का साक्ष्य के तौर पर फोटो भी खिंचवाकर रख लिया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement