बिहार के बेगूसराय से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने घर में घुसकर 70 साल की बुजुर्ग महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. महिला के गले और नाक के जेवरात भी गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बुजुर्ग महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गांव की है. मृत महिला की पहचान चिड़िया गांव निवासी दिवंगत तेज नारायण शाह की पत्नी रामरती देवी (70) के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि महिला सोने के जेवरात पहनती थी उसके गले और नाक के जेवर गायब हैं. मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला अपने घर में अकेली सोई हुई थी. तभी अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर महिला की निर्मम तरीके से ईंट-पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए. जांच के दौरान पुलिस को खून से सनी हुए एक ईंट भी मिली है. मृतका लंबे समय से अकेले अपने डेरे पर सोती थी.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर अपर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला की ईंट से कुचलकर हत्या की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.