scorecardresearch
 

कांस्टेबल पत्नी का 'दूसरा रिलेशन'... कलह में खत्म हुईं 5 जिंदगियां, सूना रह गया पुलिस लाइन का क्वार्टर नंबर CB-38

Bihar Crime News: भागलपुर की पुलिस लाइन में घरेलू कलह के चलते एक युवक ने सिपाही पत्नी सहित अपनी मां और दो बच्चों की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
कांस्टेबल नीतू की मौत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर.
कांस्टेबल नीतू की मौत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर.

Bihar News: भागलपुर पुलिस लाइन में एक युवक ने अपनी पुलिस कांस्टेबल पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. साथ में दो बच्चों और मां का गला रेत दिया और फिर खुद ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके से मिले एक सुसाइड नोट में पति ने पत्नी के अवैध संबंधों का  जिक्र किया है. प्रेम विवाह करने के बाद एक-दूसरे संग जन्मों तक रहने का वादा निभाने वाले जोड़े की जिंदगी इस तरह खत्म हो जाने से हर कोई अचंभित है.  

Advertisement

बिहार के बक्सर जिले की नीतू और बिहार के आरा जिला निवासी पंकज की दोस्ती एक मॉल नौकरी करने के दौरान हुई थी. यह दोस्ती आगे चलकर प्रेम में बदल गई. इसी बीच नीतू ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की तैयारी की और साल 2015 में सफलता हासिल कर ली. 

कॉन्स्टेबल बनी नीतू ने प्रेम संबंधों को निभाते हुए जनवरी 2019  में पंकज से विवाह रचा लिया. शादी से दोनों के 2 बच्चे हुए. शुरुआत में नीतू की तैनाती नवगछिया में थी, लेकिन फिर भागलपुर एसएसपी कार्यालय में हो गई. 

सरकारी नौकरी के चलते कॉन्स्टेबल नीतू का पुलिस लाइन में क्वार्टर रहने को मिला. जहां पति पंकज, दो बच्चे और नीतू समेत उसकी बुजुर्ग सास हंसी-खुशी रहने लगे. वहीं, कॉन्स्टेबल का पति पंकज भी एक जूते की दुकान पर काम करने लगा. 

Advertisement

अवैध संबंध के शक से खुशियों पर लगा ग्रहण 
 
इसी बीच, इस परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगाना शुरू हो गया. दरअसल, अवैध संबंध के शक में पति पंकज अक्सर नीतू से झगड़ने लगा. पंकज को शक था कि पत्नी नीतू का किसी से संबंध है. इसी विवाद ने हंसते खेलते पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया. 

दूधवाले ने देखे खून से लथपथ शव  

भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने बताया, घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात में हुई होगी. स्थानीय लोगों के अनुसार एक दूधवाले ने खून से लथपथ शवों को देखा और नीतू कुमारी के पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कुछ शव बिस्तर पर और कुछ फर्श पर पड़े मिले, जबकि पंकज का शव छत से लटका हुआ मिला. 

सुसाइड नोट में कुबूल की हत्या की बात

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार रात को पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर के बाहर किसी मामूली बात को लेकर नीतू और पंकज के बीच तीखी बहस हुई थी. घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पंकज ने खुद को भी मारने से पहले अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या करने की बात कुबूल की है. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुसाइड नोट में पंकज ने दावा किया कि यह कदम उठाने के पीछे उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था. फिलहाल मामले की आगे जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement