बिहार के पटना में जमीनी-विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घायल की पहचान दीघा के नकटा दियारा पंचायत के पूर्व मुखिया भगीरथ प्रसाद का बेटे मुकेश कुमार के तौर पर हुई. मुकेश के पैर में गोली लगी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने दानापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
वहीं पूर्व मुखिया भगीरथ प्रसाद ने बताया कि रविवार को जमीन पर विवाद हुआ था, जिसकी लिखित शिकायत हमने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसकी वजह से उनके बेटे के पैर में गोली लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में उसकी जान भी जा सकती थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. जिसमें दो पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी हो रही है.
युवक को गोली मारकर किया घायल
घटना से गुस्साए लोगों ने दीघा-दानापुर सड़क को ढाई घंटे तक जाम रखा. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना से आधे घंटे पहले लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसकी कारण मुकेश को गोली लगी. जांच के दौरान पुलिस को 6 खोखे मिले हैं.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक युवक के पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.