बिहार के सुपौल में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना में हर भक्त अपने तरीके से आस्था में लीन है. सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के नरहा गांव में 22 वर्षीय एक युवक ने अनोखी हठ पूजा से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. युवक अपने सीने पर 9 कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा में जुटा है. उसकी इस पूजा को देखने के लिए लोगों की दूर-दूर से भारी भीड़ उमड़ रही है.
इस भक्त की आस्था को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोग मंदिर में आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भक्त पिछले तीन सालों से अपने सीने पर कलश रखकर मां की पूजा करता है. पहले वह एक ही कलश रखता था, लेकिन इस बार उसने 9 कलश रखकर पूजा करने का निश्चय किया. इसके साथ ही, वह बिना अन्न और जल के विजयादशमी तक इस व्रत में रहेगा और कलश विसर्जन के बाद ही व्रत तोड़ेगा.
सीने पर 9 कलश रखकर मां दुर्गा की पूजा
गांव और आसपास के क्षेत्रों से हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग इस अनोखी पूजा को देखने आ रहे हैं. मंदिर में दर्जनों मुस्लिम महिलाएं भी इस हठी भक्त की पूजा को देखने और उसकी आस्था को सराहने के लिए पहुंच रही हैं. इलाके में यह नजारा क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द्र और आस्था का अनूठा उदाहरण बना हुआ है.
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें, दुर्गा पूजा के मौके पर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूजा पंडालों के पास दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती गई है.