नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना में तैनात अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को गाली-गलौज और दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित कर दिया गया है. दरोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह थाने आए एक जनप्रतिनिधि से अभद्र भाषा में बात कर रहे थे. मामला सामने आते ही पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हुई और एसपी अभिनव धीमान ने सख्त कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया.
28 जनवरी को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एक घरेलू विवाद को लेकर थाने पहुंचे थे. वह एक महिला की शिकायत को लेकर पुलिस से मदद मांग रहे थे. इसी दौरान थानाध्यक्ष सुभाष कुमार आपा खो बैठे और जनप्रतिनिधि के साथ गंदी-गंदी गालियां देने लगे. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गालीबाज दारोगा निलंबित
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए. नवादा पुलिस की साख को बचाने के लिए एसपी अभिनव धीमान ने तुरंत मामले की जांच कराई. आरोप सही पाए जाने पर सुभाष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
एसपी ने लिया सख्त एक्शन
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में भाषा शैली को लेकर चर्चा तेज हो गई है. एसपी अभिनव धीमान जनता से बेहतर संबंध बनाने की बात करते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उनकी कोशिशों पर पानी फेर रही हैं. इस मामले ने एक बार फिर पुलिस के व्यवहार और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
(रिपोर्ट- सुमित भगत)