बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने 5 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. तुरंत ही मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी पिकअप ड्राइवर मासूम को 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे. बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी हरीदेव ठाकुर की पत्नी का इलाज बीपी स्कूल चौक के पास एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
पिकअप ने 5 साल के मासूम बच्चे को कुचला
बताया जा रहा है कि हरि देव ठाकुर का 5 साल का बेटा आरव कुमार अस्पताल के सामने दुकान से बिस्किट खरीदने गया था इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया. इस घटना में आरब गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 2 घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाया और जाम खुलवाया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.