बिहार के भागलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर क प्रतिष्ठित सुंदरवती महिला कॉलेज के नाम से कुछ साइबर अपराधियों ने एडल्ट वेबसाइट बना दिया है जिस पर अश्लील फोटो और विडियो अपलोड किए जा रहे हैं. कॉलेज की हो रही बदनामी के बाद प्रिंसिपल ने भी इस मामले में पुलिस से मदद मांगी है.
दरअसल, गूगल पर सुंदरवती महिला कॉलेज (एसएम कॉलेज) के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई गयी है जिसमें एसएम कॉलेज गर्ल के नाम से लड़कियों की कुछ तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं. वेबसाइट पर कई नंबर का भी जिक्र किया गया है.
वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसी नाम से अकाउंट बनाया गया है जिससे लगातार अश्लील वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीते कई सालों से कॉलेज के नाम पर यह फर्जी वेबसाइट चलाई जा रही है. कॉल गर्ल की जानकारी वाली ये वेबसाइट गूगल पर ट्रेंड कर रहा है.
वहीं इस मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने कहा की इसकी जानकारी मिली है जिसके बाद एसपी से मिलकर लिखित शिकायत करेंगे.
उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. प्रिंसिपल ने कहा कि अगर इस काम में कॉलेज का कोई कर्मचारी या छात्रा शामिल पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कॉलेज की बदनामी हुई है, इसे कोई वापस नहीं कर सकता है. इस कॉलेज में हजारों की संख्या में लड़कियां पढ़ाई करती हैं. कॉलेज के नाम पर अश्लील वेबसाइट से लोगों के मनों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.