scorecardresearch
 

'अभी मूड नहीं है, जब प्लान होगा तब बताएंगे', जेल से निकलते ही पुराने अंदाज में नजर आए अनंत सिंह

अवैध हथियार रखने के मामले में बाहुबली अनंत सिंह को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया जिसके बाद अब वो जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से निकलने के बाद उन्होंने आगे अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मूड नहीं है जब होगा बताएंगे.

Advertisement
X
अनंत सिंह जेल से आए बाहर
अनंत सिंह जेल से आए बाहर

अवैध रूप से एके-47 राइफल रखने के आरोप में कोर्ट से बरी होने के बाद बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए हैं. दो दिनों पहले पटना हाई कार्ट ने सबूत के अभाव में उन्हें बरी कर दिया था. अब जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह ने अपने आगे के राजनीतिक प्लान के बारे में बताया है.

Advertisement

चुनाव लड़ने पर क्या बोले अनंत सिंह ?

जब उनसे उनके अगले राजनीतिक कदम और चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अभी मूड नहीं है, जब प्लान होगा तब बताएंगे.' वहीं जब उनकी पत्नी नीलम सिंह के आगे भी विधायक बने रहने को लेकर पूछा गया तो अनंत सिंह ने अपने अंदाज में कहा, 'हम एक ही बात जानते हैं कि नीतीश जी बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.'

वहीं लालू और तेजस्वी से जुड़ा सवाल पूछने पर अनंत सिंह थोड़े नाराज हो गए और वो बिना जवाब दिए आगे निकल गए. जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने खुद को तत्कालीन एसपी द्वारा फंसाए जाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में अब सीबीआई जांच की भी मांग करेंगे. 

जेल से बाहर आकर बढ़िया लग रहा है: अनंत सिंह

Advertisement

बता दें कि अवैध रूप से एके 47 जैसे खतरनाक हथियार रखने के मामले में पटना के सिविल कोर्ट ने उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधायकी भी चली गई थी.

कोर्ट से बरी किए जाने के बाद शुक्रवार को सुबह करीब 5.00 बजे वह जेल से बाहर निकले. एंबुलेंस में जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें न्याय मिला और जेल से बाहर आकर बढ़िया लग रहा है.

समर्थकों ने खुशी में घोड़े को खिलाया रसगुल्ला

बुधवार को जैसे ही हाईकोर्ट द्वारा उन्हें बरी किए जाने का फैसला आया था तो अनंत सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई थी. इस दौरान उनके एक उत्साही समर्थक ने उनके घोड़े को भी रसगुस्सा खिला दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement