scorecardresearch
 

झगड़े के बाद नाराज पति ने शादी में मिली बाइक से तोड़े ट्रैफिक नियम, पत्नी के नाम कटने लगे चालान!

मुजफ्फरपुर की रहने वाली लड़की की शादी पटना के युवक से डेढ़ साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. बात इतनी बिगड़ी कि पत्नी अपने मायके लौट गई और तलाक का केस फाइल कर दिया. इसी बीच, पति ने नाराजगी जाहिर करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. वह शादी में मिली बाइक से लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने लगा, जिससे चालान उसकी पत्नी के नाम पर कटने लगे.

Advertisement
X
महिला ने पुलिस से की शिकायत. (Photo: AI)
महिला ने पुलिस से की शिकायत. (Photo: AI)

बिहार के मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी के बीच विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. यहां पति ने शादी में मिली बाइक से लगातार ट्रैफिक नियम तोड़कर चालान कटवाने शुरू कर दिए. बाइक पत्नी के नाम पर थी, इसलिए चालान के मैसेज लगातार उसके मोबाइल पर आने लगे. परेशान पत्नी ने पहले खुद चालान भरा, लेकिन जब यह सिलसिला नहीं रुका तो परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत की.

Advertisement

पीड़ित महिला के अनुसार, मुजफ्फरपुर की रहने वालीं महिला की शादी डेढ़ साल पहले पटना में हुई थी, लेकिन शादी के डेढ़ महीने बात ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा और दोनों अलग हो गए. पत्नी मायके मुजफ्फरपुर आ गई और तलाक का केस फाइल कर दिया.

इसके बाद पति ने शादी में मिली बाइक से लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ना शुरू कर दिया. बाइक पत्नी के नाम पर थी तो चालान उसके पास आने लगे. एक-दो बार चालान जमा कर दिया, फिर भी फाइन आने लगा तो पति से बात कर बाइक वापस मांगी, लेकिन पति ने तलाक का फैसला आने तक बाइक वापसी से इनकार कर दिया.

महिला ने कहा कि पिछले तीन महीने में ट्रैफिक पुलिस ने चार चालान काटे हैं. शुरू में तो जुर्माना भर दिया, लेकिन जब जुर्माना बढ़ता गया तो शिकायत की.

यह भी पढ़ें: Delhi में रेस्टोरेंट कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान... पत्नी से चल रहा था तलाक का केस

Advertisement

महिला ने पटना ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की तो ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा. महिला अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत की. इस दौरान पूछा गया कि वह कैसे साबित कर सकती है कि बाइक अभी भी उसके पति के पास है. पुलिस ने उसे सलाह दी कि वह एक हलफनामा जमा करे, जिसमें पुष्टि हो कि उसका पति उस वाहन का इस्तेमाल कर रहा था.

थाना अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि एक महिला और उसके परिजनों ने आकर शिकायत की थी कि बेटी की शादी में बाइक दी थी. अब दोनों के बीच केस चल रहा है. बाइक लड़के के पास है, जो कि पत्नी के नाम है. इसलिए चालान उसके पास आ रह हैं. मामले की जांच की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement