scorecardresearch
 

Bihar: चोरी का आरोप, ग्रिल से बांधकर पिटाई… MLC के घर में युवक की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

पटना में एमएलसी के निर्माणाधीन घर में युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामल में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या करने वालों मजदूरों और गार्ड ने मृतक युवक पर चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सामान चुराते हुए पकड़े जाने पर उन्होंने युवक को पीटा था.

Advertisement
X
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले का खुलासा करती पुलिस.
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले का खुलासा करती पुलिस.

बिहार की राजधानी पटना में 15 मार्च को एमएलसी के निर्माणाधीन घर की बाउंड्री पर एक युवक की लाश मिली थी. मृतक के दोनों हाथ बाउंड्री की ग्रिल से बंधे हुए थे और शरीर पर पिटाई किए जाने के निशान थे. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisement

डीएसपी सचिवालय सुशील कुमार ने बताया कि यह घटना चोरी के कारण हुई थी. पुलिस ने घटना में शामिल जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 4 मजदूर और दो गार्ड शामिल हैं. निर्माणाधीन एमएलसी आवास में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि मृतक अंशु सामान चुराने की कोशिश कर रहा था. 

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

इसी दौरान मजदूरों ने उसे पकड़ लिया और गार्ड के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसकी वजह से युवक की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के शव को ग्रिल से बंधा हुआ छोड़कर मजदूर वहां से फरार हो गए थे. घर की बाउंड्री पर लटकी युवक की लाश को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था.

Advertisement

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद तुरंत ही सचिवालय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया था. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की थी.  

इसलिए मजदूरों पर था पुलिस को शक  

वारदात के बाद पुलिस पुलिस वहां काम करा रहे ठेकेदार की तलाश में जुट गई थी. दरअसल, निर्माणाधीन घर से मजदूरों के गायब हो जाने के बाद पुलिस का शक उन पर बढ़ गया था. कारण, वारदात के पहले मजदूर वहीं रहा करते थे, लेकिन घटना के बाद से सभी अचानक फरार हो गए थे. 

ठेकेदार से मजदूरों का नाम-पता मिलने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनसे मिली जानकारी के बाद वारदात में शामिल गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement