scorecardresearch
 

बैंक से दस करोड़ की चोरी कर रिश्तेदार के यहां जमीन में दबा दिए थे जेवरात, पुलिस ने खोदकर निकाला सोना

हरियाणा के अंबाला कोऑपरेटिव बैंक से दस करोड़ रुपये की चोरी के मामले में हरियाणा पुलिस मुंगेर पहुंची. पुलिस यहां जमीन खोदकर सोना निकाल रही है. अब तक दो सौ ग्राम सोना बरामद हो चुका है. पुलिस की छापेमारी जारी है. इसी साल सितंबर में बैंक से आठ से दस करोड़ रुपये के जेवरात पार कर दिए गए थे.

Advertisement
X
पुलिस ने जमीन से खोदकर निकाले जेवरात.
पुलिस ने जमीन से खोदकर निकाले जेवरात.

बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने बैंक से 10 करोड़ की चोरी के आरोपी की निशानदेही पर जमीन खोदकर सोना निकाला है. इसी के साथ पुलिस आरोपी के बताई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने अमैया गांव में जमीन से सोना बरामद किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के अंबाला में सितंबर 2023 में कोऑपरेटिव बैंक से करीब 8 से 10 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी. इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चोरगांव के देवानंद बिंद को गिरफ्तार किया था. आरोपी देवानंद की निशानदेही पर पुलिस ने अमैया गांव से 200 ग्राम सोना बरामद किया है.

बैंक से दस करोड़ लूटकर रिश्तेदार के घर के पीछे जमीन में दबा दिए थे जेवरात, पुलिस ने खोदकर निकाला सोना
मामले की जांच करने पहुंची हरियाणा पुलिस.

रिश्तेदार के यहां घर के पीछे जमीन में दबा दिए थे जेवरात

पुलिस के अनुसार, बैंक से चोरी आरोपी देवानंद बिंद ने अपने रिश्तेदार अमैया गांव के रहने वाले भगरत बिंद के घर के पीछे खाली जमीन में गड्ढा खोदकर चोरी किए गए जेवरात दबा दिए थे. इस मामले में असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस गिरफ्तार आरोपी को लेकर बिहार आई थी.

आरोपी को रिमांड पर लेकर आई थी पुलिस

Advertisement

आरोपी देवानंद बिंद की निशानदेही पर यहां अमैया गांव में गड्ढे से जेवरात बरामद किए थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंबाला में हुए चोरीकांड में शामिल देवानंद बिंद को पुलिस ने लखीसराय जिले से गिरफ्तार किया था. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर असरगंज थाने लाई थी. देवानंद बिंद को लेकर हरियाणा पुलिस जिले के अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. हरियाणा पुलिस की टीम कुछ दिन पहले भी आई थी, उस समय फार्च्यूनर कार बरामद कर ले गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement