बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. रविवार को गोपालगंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'आरजेडी के राज में सिर्फ रंगदारी, अपहरण, दंबई, फिरौती, भष्ट्राचार, घोटाला था... पूरे बिहार को तबाह करके रखा था. अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, रेलवे में घोटाला किया, मिट्टी घोटाला किया, चारा घोटाला किया, नौकरी के बदले जमीन लिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए रविवार को अमित शाह ने कहा, '2025 में के अंत में बिहार में चुनाव होने जा रहा है. बिहार के लोगों को ये तय करना है कि हमें लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या पीएम मोदी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है. जब से भाजपा और एनडीए की सरकार बिहार में आई, यहां विकास की शुरुआत हुई.'
गृह मंत्री ने कहा, 'जब भी मोदी भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए आए, बिहार की जनता ने उनकी झोली कमल के फूल से भरने का काम किया है. इन 10 सालों के अंदर पीएम मोदी ने कई सारे विकास के काम किए जो 65 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई.'
'हम बिहार को बाढ़ से मुक्त...'
उन्होंने बिहार के बाढ़ से मुक्ति दिलाने की बात कहते हुए कहा, 'मैं आज गोपालगंज की भूमि पर ये कहकर जाता हूं कि एक बार और 5 साल एनडीए की सरकार बनाइए...हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे. कई सालों हम राह देखते थे कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने, लेकिन ये लालू एंड कंपनी बहुत सारे अड़ंगे लगाए. लेकिन साढ़े 500 साल के बाद मोदी ने रामलला को भव्य मंदिर में बिठाने का काम किया. अब बारी बिहार में माता सीता की है, यहां माता सीता का भव्य मंदिर पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा और मातृशक्ति का संदेश बिहार की भूमि से पूरे देश के अंदर जाएगा.'
उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन पीएम मोदी कर चुके हैं. हमने वैशाली महोत्सव की शुरुआत की. मैथिली भाषा को अटल जी ने आठवीं सूची में शामिल किया और मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग देने का काम मोदी जी ने किया है.
'RJD के राज में सिर्फ रंगदारी, अपहरण'
गृह मंत्री ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आरजेडी के राज में सिर्फ रंगदारी, अपहरण, दंबई, फिरौती, भष्ट्राचार, घोटाला था... पूरे बिहार को तबाह करके रखा था. अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, रेलवे में घोटाला किया, मिट्टी घोटाला किया, चारा घोटाला किया, नौकरी के बदले जमीन लिया. घोटालों का नया कीर्तिमान बनाने का काम किया. लालू यादव ने एक ही काम किया- सिर्फ अपने परिवार को सेट करने का काम किया. मोदी जी ने गरीबों को आगे बढ़ाया और लालू यादव ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया. मोदी जी ने धारा 370 समाप्त करके जम्मू-कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम किया.'