बिहार में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले आरजेडी विधायक और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के पाला बदलकर एनडीए खेमे में आने के बाद उनका एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है.
चेतन आनंद ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, 'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है.' दरअसल बिहार में सरकार के बहुमत परीक्षण से ठीक एक दिन पहले रविवार की रात को चेतन आनंद को लेकर ही पटना में भारी बवाल हुआ था.
वहीं चेतन आनंद के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने विधानसभा में उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपना छोटा भाई बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब चेतन आनंद को किसी ने टिकट नहीं दिया तब हमने टिकट देकर उन्हें चुनाव जितवाया, तेजस्वी ने कहा कि कुछ मजबूरियां रही होंगी जो मैं नहीं जानता हूं. वो हमेशा मेरे भाई रहेंगे.
दरअसल आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस को शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई.
तेजस्वी यादव के घर दो बार पहुंची पुलिस
हालांकि पुलिस को वहां आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और काफी हंगामा भी हुआ. इसके बाद चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी. इसके बाद आधी रात बीतते-बीतते एक बार फिर पुलिस तेजस्वी आवास पर पहुंच गई.
पुलिस जब देर रात दोबारा तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची तो आरजेडी विधायक चेतन आनंद वहां से निकल गए और अपने घर पहुंच गए हैं. इसके बाद चेतन आनंद ने सुबह नीतीश कुमार से मुलाकात की थी जिसके बाद वो एनडीए के खेमे में शामिल हो गए.
नीतीश ने किया था कानून में बदलाव
बता दें कि अभी कुछ महीने पहले ही आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने कानून में बदलाव किया था. उसी की मदद से आनंद मोहन डीएम हत्याकांड में जेल से बाहर आए थे. इसके बाद आनंद मोहन ने इसके लिए नीतीश कुमार का आभार जताया था.
नीतीश कुमार को जहां इस फैसले के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी तरफ आनंद मोहन से उनकी घनिष्ठता बढ़ गई थी. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार से रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए ही आनंद मोहन के बेटे ने पाला बदला है.