scorecardresearch
 

'जो अपराधी अवैध बंदूक लेकर चलेगा, उसे मार दी जाएगी गोली...' बिहार के मंत्री बोले- कैबिनेट ने लिया है फैसला

बिहार सरकार (Bihar Government) के मंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कैबिनेट में अहम फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई भी अपराधी अवैध बंदूक लेकर सड़क पर चलेगा तो उसे गोली मार दी जाएगी. अब यहां कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, खत्म कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री दिलीप जायसवाल.
कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री दिलीप जायसवाल.

बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) ने फैसला लिया है कि राज्य के हर जिले में एसआईटी पुलिस बल गठित किया जाएगा. प्रत्येक जिले में अलग से पुलिस बल होगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में फैसला हुआ है कि जो अपराधी अवैध बंदूक गोली लेकर सड़क पर चलेगा, सरकार के आदेश हैं कि उसे सीधे गोली मार दी जाएगी.

मंत्री दिलीप जायसवाल (Minister Dilip Jaiswal) ने कहा कि अब राज्य में कहीं पर भी कोई अपराधी नहीं बचेगा. जो भी अपराधी बंदूक गोली लेकर चलता है, उसे तमाम कर दिया जाएगा, समाप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये फैसला बिहार सरकार ने कैबिनेट (Bihar government cabinet) में लिया है. बिहार में अब गरीब का राज होगा, शरीफों का राज होगा. गोली लेकर चलने वालों का राज नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: 'लगातार गोलियां चल रहीं और हाथ पर हाथ रखकर बैठी है सरकार', बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

यहां देखें Video

मंत्री जायसवाल ने लोगों के बीच मंच से कहा कि बिहार सरकार (Bihar government) सबके लिए चिंता कर रही है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपकी चिंता कर सकता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) कर सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कर सकते हैं. इसलिए आप सब किसी के चक्कर में मत पड़िए. कोई आ जाए किसी के चक्कर में नहीं पड़ना है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement