बिहार के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने एक साथ जहर खा लिया. जिससे दो नाबालिग लड़की और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि इनके पिता और एक 10 वर्षीय भाई का इलाज शहर के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. घटना जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है.
हालांकि पूरे परिवार ने जगह क्यों खाया, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में छानबीन शुरू कर दी है. मृतकों में बेलवनिया गांव निवासी अरबिंद कुमार की 12 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, 3 वर्षीय पलक कुमारी और 6 वर्षीय पुत्र टोनी कुमार शामिल हैं. जबकि अरबिंद कुमार और 10 वर्षीय बेटे आदर्श कुमार का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: जमकर शराब पी, जहर खाया, बच गया तो फांसी लगा ली, 24 घंटे में 3 बार सुसाइड की कोशिश
परिजनों ने बताया कि हम लोग बारात में गए हुए थे. इसी दौरान सूचना मिली कि परिवार के पांच लोगों ने एक साथ जहर खा लिए है. जिसके बाद हम लोग भागे-भागे यहां पहुंचे. हालांकि, अरबिंद ने बच्चों के साथ जहर क्यों खाया, इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. परिवार के मुखिया और बच्चों के पिता अरबिंद कुमार का बिहिया हाइवे के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. इसी से परिवार का खर्च चलता है.
अरबिंद की पत्नी का देहांत करीब एक साल पहले हो गया था. इस घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिहिया थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की जहर खाने का मामला सामने आया है. जिनमें दो लड़की और एक लड़के की मौत हो गई है. जबकि उनके पिता और एक 10 साल के बच्चे की हालत खराब है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और मुख्य कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.