बिहार के आरा जिले में सोमवार को तनिष्क आभूषण की दुकान से बदमाशों ने 25 करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए थे. यह घटना सुबह 11 बजे जिले के गोपाली चौक पर हुई थी. जहां छह हथियारबंद लुटेरों ने बंदूक की नोक पर दुकान के कर्मचारियों को बंधक बनाकर शटर बंद कर दिया और सिर्फ 30 मिनट में आभूषण को लूटकर फरार हो गए. हालांकि, लूट के समय मदद के लिए पुलिस को 30 बार फोन किया गया था. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था.
घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया था. जबकि अन्य तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अब तक लूट का 70 प्रतिशत आभूषण बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि हम जल्द ही लूट में शामिल सभी लोगों को पकड़ लेंगे. हमने अब तक चोरी किए गए आभूषणों में से करीब 70 प्रतिशत बरामद कर लिए हैं. लूटकांड में शामिल अन्य चार लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: Bihar: आरा में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की लूट, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
लूट की घटना सीसीटीवी में हो गई थी कैद
लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना के बाद से लोग कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं. पकड़े गए लूटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए आभूषणों से भरे दो बैग भी जब्त किए गए हैं. लूट की घटना के बाद पुलिस ने शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
घटना के बाद पुलिस को 30 बार किया गया फोन, फिर भी नहीं मिला था जवाब
तनिष्क शोरूम की सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि लूट की आशंका होते ही उन्होंने डायल 112 पर फोन किया था. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए. सिमरन के मुताबिक, उन्होंने 25-30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.