scorecardresearch
 

Bihar: अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुल, 12 करोड़ की लागत से हुआ था तैयार, Video

बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले पुल ध्वस्त हो गया. इस बार अररिया जिले के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल धराशायी हुआ है. इससे पहले भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिराकर ध्वस्त हो गया था. गंगा नदी पर बन रहा पुल एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार बनने से पहले ही गिर चुका है.

Advertisement
X
अररिया में गिरा पुल
अररिया में गिरा पुल

अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को गिरकर ध्वस्त हो गया. बताया जाता है कि बकरा नदी पर  बने इस पुल का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल धड़ाम से गिर गया. सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पड़रिया पुल का निर्माण किया गया था. मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदी में धंस गए और पुल गिर गया. पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन की टीम भी आ गई है.  

सिकटी विधायक विजय मंडल के अनुसार  जिले के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा यह पुल तैयार किया गया था. जमीन पर ही पिलर गाड़कर तैयार किया गया था. एप्रोच रोड भी नहीं बना था. करीब 12 करोड़ की लागत वाली करीब 100 मीटर का यह पुल था. इसका उद्घाटन नहीं हुआ था, पूरी तरह से कंप्लीट भी नहीं था.

बिहार में थम नहीं रहा पुलों के गिरने का सिलसिला
बिहार में पुलों का गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. पिछले साल ही जून में सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिर गया था. उसके बाद इस साल मार्च में सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिर गया था. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी. अब अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल गिर कर ध्वस्त हो गया. 

Advertisement

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल 
2023 के जून महीने में ही भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिर गया था. बताया जाता है कि इस पुल की लागत पहले 600 करोड़ थी, बाद में पुल की लागत बढ़कर 1700 करोड़ हो गई थी. इससे पहले भी यही पुल 2022 में भी गिर गया था. 

सुपौल में मार्च में गिरा था पुल
बिहार के ही सुपौल में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कोसी नदी पर बन रहा देश के सबसे लंबे पुल का एक बड़ा स्लैब गिर गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं 10 लोग जख्मी हो गए थे.

इनपुट - अमरेंद्र सिंह
Live TV

Advertisement
Advertisement