scorecardresearch
 

अररिया में तालिबानी सजा, चोरी के आरोपी का पहले रस्सी से बांधा हाथ फिर प्राइवेट पार्ट में उड़ेल दिया लाल मिर्च का पैकेट

अररिया जिले में चोरी के आरोप में पकड़ाए गए युवक से अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, घटना को लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है.

Advertisement
X
अररिया में चोरी के आरोपी को दी तालिबानी सजा
अररिया में चोरी के आरोपी को दी तालिबानी सजा

बिहार के अररिया जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी गरमा की गई है. वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अमानवीय बर्ताव करने वाले युवकों में एक को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अररिया जिले में चोरी करने गए एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और गालियां दी. इसके बाद लोगों ने युवक का हाथ रस्सी से बांध दिया. फिर उसका पैंट उतार दिया और मलद्वार में मिर्च का पाउडर डाल दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. लेकिन किसी ने ऐसा कर रहे लोगों को रोका नहीं. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

इस संबंध में अररिया एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि वायरल वीडियो का तकनीकी सेल द्वारा सत्यापन कराने पर पाया गया कि मामला अररिया थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का है. त्वरित कार्रवाई करते हुए अमानवीय कृत्य करने वालों के खिलाफ अररिया थाना में कांड संख्या 451/ 24 में धारा 109, 117 (4 )बीएनएस के तहत दर्ज करने की बात कही गई है. इसमें एक आरोपी मोहम्मद सिफत पिता मोहम्मद अब्दुल रहमान इस्लामपुर वार्ड संख्या 02 का है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुलिसवालों के घर में चोरी करता है ये चोर, कॉलोनी के 15 घरों में लगाई सेंध, CCTV से पकड़ा गया

आरजेडी ने सरकार को घेरा

इस पूरे मामले को लेकर बिहार की नीतीश सरकार को आरजेडी ने घेरा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने घटना की निंदा की है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में महांजगल राज स्थापित हो गया है. लगता है कि बिहार में तालिबानी शासन है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य में कानून का इकबाल खत्म हो चुका और अपराधियों की बहार है. डबल इंजन की सरकार वाले लोग, जो कभी बिहार में जंगलराज का राग अलापते थे, वह आज खुद चुप है.

Live TV

Advertisement
Advertisement