बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. जहां हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 32 वर्षीय युवक विजय शंकर सिंह के शरीर में ताबड़तोड़ 15 गोलियां दाग दीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
इस हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर आगजनी और सड़क जाम कर पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना
परिजनों के अनुसार, बदमाशों ने वारदात से पहले विजय को झांसा देकर उसके साथ घर में खाना खाया. फिर सोने के वक्त अपने साथियों को बुलाकर विजय पर गोलियां बरसा दीं. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, गोलियों के खोखे, मोबाइल और जैकेट बरामद की है.
मृतक विजय शंकर पर पहले भी दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे. परिजनों का कहना है कि इस बार भी हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई. घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए.
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और समझौते का दबाव
इस घटना पर आरा सदर-2 एसडीपीओ रंजीत सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और समझौते का दबाव है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.