आरा में हथियार बंद बदमाशों ने एक कुख्यात अपराधी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां गांव के पास बीते देर रात की है.हालांकि, घटना को अंजाम किस कारण से दिया गया है. इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. मृत अपराधी मिथलेश पासवान है.
गोलीबारी में मारे गए अपराधी पर आरा, पटना और अरवल जिलें में हत्या लूट और रंगदारी जैसे दर्जनों संगीन मामले भी दर्ज थे. इस खूनी वारदात की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की छानबीन भी शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुल्हाड़ियां गांव निवासी सुरेश पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिथलेश पासवान है, जो एक कुख्यात अपराधी था. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोईलवर अनुमंडल के डीएसपी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्हाड़ियां गांव के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृत युवक जिलें का मोस्टवांटेड अपराधी मिथलेश पासवान है.
मृतक को काफी करीब से 4 से 5 गोलियां मारी गई है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जल्द ही इस मामले में शामिल अपराध कर्मियों को चिह्नित कर लिया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा. घटना के बाद मौके पर पहुंचे कोईलवर अनुमंडल के डीएसपी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुल्हाड़ियां गांव के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त की गई तो पता चला कि मृत युवक जिले का मोस्टवांटेड अपराधी मिथलेश पासवान है.