scorecardresearch
 

सेहरा सजने से पहले उठी अर्थी... शादी की तैयारियों के बीच युवक की हत्या, मातम में बदली खुशियां

बिहार में आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. 26 फरवरी को तिलक और 2 मार्च को उसकी शादी होनी थी. घरवाले शादी की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच उसकी मौत की खबर से घर में मातम पसरा गया. उसकी हत्या से परिवार और इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क उठा. 

Advertisement
X
आरा में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस.
आरा में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस.

बिहार में आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उसे चार गोलियां मारी गई हैं. वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग आक्रोशित हो उठे. उन्होंने आरा सदर अस्तपाल के पास सड़क जाम कर दी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये घटना थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के पास की है. यहां हथियारों से लैस बदमाशों ने सरेआम तबातोड़ फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार चरपुलवा मोड़ निवासी बिरेन यादव के बेटे अभिषेक उर्फ अंगद कुमार (27 साल) के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: आंख निकाली, गला दबाया... 500 रुपये के लिए मजदूर की बेहरमी से हत्या
 

वो पीएचडी विभाग में शहर के शहीद भवन स्थित पानी टंकी पर बतौर ऑपरेटर काम करता था. 26 फरवरी को तिलक और 2 मार्च को उसकी शादी होनी थी. घरवाले शादी की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच उसकी मौत की खबर से घर में मातम पसरा गया. उसकी हत्या से परिवार और इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क उठा. 

Advertisement

'किसी की कॉल आने के बाद भाई घर से निकला था'

लोगों ने आरा सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर दी. जाम की सूचना पाकर आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया. मृतक के बड़े भाई हरेंद्र उर्फ डोमा यादव ने बताया, दोपहर करीब 3 बजे किसी की कॉल आने के बाद मेरा भाई घर से निकला था.

'कुछ देर बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई'

उसने आगे बताया कि कुछ ही देर बाद फोन आया कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिवार या उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है. जल्दी ही कातिल को पकड़ लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement