बिहार के मुंगेर में ASI के हमलावर का एनकाउंटर हुआ है. एक आरोपी गुड्डू यादव गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी.
दरअसल पुलिस टीम जब मुख्य आरोपी के पकड़ने जा रही थी तो तभी हादसा हो गया और मुफ्फसिल थाना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एसएचओ समेत चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद गिरफ्तार गुड्डू यादव ने सिपाही का हथियार छीन लिया जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जो अपराधी के पैर में लगी है. आरोपी का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.
मयह भी पढ़ें: बिहार में दो दिन के अंदर दो पुलिस अफसरों की हत्या... पहले अररिया, अब मुंगेर में मर्डर से सनसनी
शुक्रवार को हुई थी हत्या
दरअसल शुक्रवार को एएसआई संतोष सिंह एक शिकायत मिलने के बाद विवाद सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ मुंगेर के नंदलालपुरा इलाके में पहुंचे थे. वहां दो परिवारों में झगड़े की खबर थी. जानकारी मिलने के बाद ASI संतोष कुमार अपनी टीम लेकर दोनों पक्षों से बात करने पहुंचे थे.
इसी दौरान विवाद बढ़ा तो तभी किसी अज्ञात शख्स ने ASI संतोष कुमार पर तेज धार वाले हथियार से सिर पर हमला कर दिया. हमले में ASI संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालत ऐसी हो गई कि उन्हें पटना रेफर करना पड़ा. लेकिन ASI को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. संतोष कुमार की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया और गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस मुख्य आरोपी को अरेस्ट करने जा पहुंची.
यह भी पढ़ें: बिहार: मुंगेर में पुलिस अधिकारी पर धारदार हथियार से अटैक, विवाद सुलझाने गई थी टीम
दो दिन पहले भी हुआ था मर्डर
आपको बता दें कि दो दिन पहले भी बिहार के अररिया में भी एक ASI पर हमला किया गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये वारदात अररिया के लक्ष्मीपुर गांव में ASI अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. वो एक अपराधी को पकड़ने गए थे तभी ASI राजीव कुमार पर ग्रामीणों ने अपराधी को बताने के लिए उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.