scorecardresearch
 

प्रेम संबंध का विरोध करने पर प्रेमिका के पति का किया था कत्ल, संजीव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट

बिहार के बेतिया जिले में संजीव कुमार हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी चंदन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव की गिरफ्तारी उसके घर से की गई है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है.

Advertisement
X
संजीव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
संजीव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बिहार के बेतिया जिले में संजीव कुमार हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी चंदन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव की गिरफ्तारी उसके घर से की गई है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है. 

Advertisement

वहीं, इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी निशा वर्णवाल, सचिन उर्फ मोगल सहनी, मुकेन्द्र उर्फ नकुल कुमार और रामाशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है, लेकिन चंदन पासवान फरार चल रहा था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Lipsey Murder Case: पहले किया डांस, फिर रिजोर्ट में डिनर... प्रेमिका की चाहत में ऐसे किया पत्नी का मर्डर

क्या है मामला?

यह हत्या 17 फरवरी को हुई थी. नरकटियागंज में टीपी वर्मा कॉलेज के पास बिजली विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी.

पत्नी ने करवाई थी हत्या, 5 लाख की दी थी सुपारी

हत्या की जांच में खुलासा हुआ कि संजीव की पत्नी निशा वर्णवाल का प्रेम-प्रसंग सचिन उर्फ मोगल सहनी से था. पति उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए निशा ने 5 लाख रुपये में उसकी सुपारी दे दी थी.

Advertisement

एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि चंदन पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. इससे पहले पुलिस हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद कर चुकी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement