Bihar News: बगहा के हरनाटांड क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक घटना हो गई. यहां त्रिवेणी कैनाल नहर में 14 साल की लड़की मछली पकड़ने गई थी. उसी दौरान लड़की पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. लड़की की हाथ मगरमच्छ ने जबड़े में दबा लिया था. जब वह चिल्लाई तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और लाठी डंडों से हमला कर जैसे तैसे लड़की को छुड़ाया.
जानकारी के अनुसार, सुगंधा कुमारी नाम की लड़की पर मगरमच्छ ने हमला किया. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि मगरमच्छ ने सुगंधा के हाथ को अपने जबड़े में दबोच लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से मगरमच्छ पर हमला कर उसे बचाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: श्योपुर: मगरमच्छ ने ई-रिक्शे से लगाई छलांग वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों के शोर मचाने और लाठी डंडे मारने के बाद मगरमच्छ ने लड़की का हाथ छोड़ दिया और पानी में गुम हो गया, लेकिन तब तक उसका हाथ गंभीर रूप से घायल हो चुका था. घायल अवस्था में सुगंधा को तुरंत हरनाटांड के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सुगंधा को बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMCH) रेफर कर दिया. सुगंधा सोहरिया गांव की रहने वाली है.
अस्पताल में डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि मगरमच्छ के हमले से सुगंधा का दाहिना हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए उसे GMCH बेतिया रेफर किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद मगरमच्छ नहरों में आ गए हैं. इस क्षेत्र में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं. मगरमच्छ के हमले से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और दहशत का माहौल है.