scorecardresearch
 

Bihar: पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने लगाई दौड़... फिर जमकर हुई शराब की लूट

बिहार के बगहा में एक पिकअप के पलटने के बाद जो नजारा देखने को मिला, वह बिहार के लिए शर्मनाक है. दरअसल, पिकअप में शराब की बोतलें रखी हुई थी. पिकअप के पलटते ही वहां पहुंचे ग्रामीण शराब की बोतल लूटकर भागने लगे. जिसके हाथ जितनी बोतल लगी, उठा लिया. बाद में पुलिस वहां पहुंची और बची शराब की बोतलों को जब्त किया.

Advertisement
X
शराब भरी पलटी पिकअप
शराब भरी पलटी पिकअप

बिहार में शराबबंदी लागू है. यहां शराब का सेवन और इसकी खरीद-बिक्री दोनों ही प्रतिबंधित है. ऐसे में बिहार के  बगहा से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो चौंकाने वाला है. दरअसल, यहां मंगलवार को एक पिकअप वैन पलट गया. यह देख आसपास को लोग मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े. वहां पहुंचते ही लोगों की नजर पलटी हुई पिकअप के पास बिखरी शराब की बोतलों पर पड़ी. इसके बाद तो लोग मदद छोड़ शराब लूटने में व्यस्त हो गए. 

Advertisement

 बगहा में यूपी से तटबंध के रास्ते बिहार आ रहा शराब से भरा पिकअप धनहा थाना के रंगललही के पास पलट गई. पिकअप वैन के पलटने के साथ ही ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ सी मच गई. ग्रामीण पिकअप वैन पर रखी शराब की बोतलों को लेकर भागने लगे. जैसे ही इस घटना की सूचना धनहा थाना की पुलिस को मिली. दलबल के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची.

तस्करी के लिए यूपी से बिहार लाई जा रही थी शराब
पुलिस ने पिकअप व शेष बची शराब की कुछ बोतलों को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार यूपी से एक पिकअप वैन में शराब की बड़ी खेप पीपी तटबंध होकर बिहार लाई जा रही थी. पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पूरी रफ्तार में थी. इसी दौरान पिकअप वैन बांध पर अनियंत्रित होकर बांध के नीचे पलट गई. पिकअप के पलटते ही  ग्रामीणों ने शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया. 

Advertisement

पिकअप छोड़ भाग गए ड्राइवर खलासी
पिकअप पलटने के बाद चालक व खलासी पिकअप वैन को वहां से छोड़ फरार हो गए. बाद में इसकी सूचना धनहा थाने की पुलिस को मिली. सूचना पर पहुंची धनहा थाना की पुलिस ने पिकअप वैन व शेष बची शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है. बगहा पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना क्षेत्र में एक पिकअप से 371 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement