बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा के चौथे दिन बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरे बिहार आने पर वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनको राम के नाम से दिक्कत है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम अपना कार्य बंद कर दें. उन्होंने कहा कि 'हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार'. जो भौंक रहे हैं उनको भौकने दें, हमको उनसे ज्यादा भय नहीं है.
आजतक से खास बातचीत में बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह लड़ाई हिंदू आस्था और सनातन धर्म के अस्तित्व की है और वह इसे पूरी शक्ति से आगे बढ़ाएंगे. हिंदू राष्ट्र को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे संविधान बदलने के आरोपों पर बाबा बागेश्वर ने सफाई देते हुए कहा कि संविधान को बदलने की नहीं, बल्कि उसमें संशोधन की बात कही गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन यह देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का विषय है. उन्होंने सवाल उठाया, जब 1947 में मजहब के नाम पर भारत के टुकड़े कर दिए गए और पाकिस्तान बना दिया गया, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में क्या आपत्ति है?
हिंदू राष्ट्र के लिए करेंगे पदयात्रा :
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर देशभर में पदयात्रा निकालने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पहले यह यात्रा उत्तर प्रदेश में निकाली जाएगी, फिर बिहार में. उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक होगी. बाबा बागेश्वर का मानना है कि अगर पूरे हिंदू समाज को संगठित किया जाए, तो यह राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ सकता है.
बिहार में जारी विरोध पर बयान
बिहार में कुछ संगठनों द्वारा उनके विरोध किए जाने को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि जो लोग राम नाम से चिढ़ते हैं, वही हमारा विरोध कर रहे हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठा चुके हैं. उनका मानना है कि भारत सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म का केंद्र है, इसलिए इसे आधिकारिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. उनकी इस मांग का कुछ संगठनों ने समर्थन किया है, तो कुछ राजनीतिक दलों और विपक्षी नेताओं ने इसका विरोध किया है.
भारी भीड़ उमड़ी कथा में :
गोपालगंज में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. कथा स्थल पर जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे.