बिहार के गया में एएसआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नीरज कुमार (40) के रूप में हुई है, जो गया के मोफस्सिल थाने में तैनात थे. वह मूल रूप से लखीसराय जिले के निवासी थे.
पुलिस के अनुसार, नीरज कुमार बुधवार देर रात पुलिस लाइन के पास स्थित एक पार्क में मृत पाए गए. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में लंबी छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.
घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में एएसआई ने यह कदम उठाया.
पुलिस ने नीरज कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नीरज कुमार किसी निजी या पेशेवर तनाव से गुजर रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया हो सकता है.
हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.