scorecardresearch
 

'कमी पुल में नहीं नदी में...' बिहार में अररिया Bridge Collapse पर बोले अफसर

बिहार के अररिया में पुल ध्वस्त मामले में ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) के अधिकारी ने नदी को ही जिम्मेवार ठहराया है. जिसे पुल निर्माण की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी इंजीनियर ने बताया कि नदी की प्रवृति के कारण पुल ध्वस्त हुआ है. अफसर ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर एक शब्द नहीं कहा.

Advertisement
X
अररिया पुल हादसा
अररिया पुल हादसा

अररिया में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को धराशायी हो गया. कुछ दिनों के बाद ही इसका उद्घाटन होना था. इस  मामले में जिस अधिकारी को पुल निर्माण का निरीक्षण करना था. वही अधिकारी अब बकरा नदी की प्रवृति को ही पुल गिरने की वजह बता रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग ने 12 करोड़ की लागत से एक पुल बनाया था. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता इंजिनियर आशुतोष कुमार रंजन को इस पुल निर्माण के जांच की जिम्मेदारी मिली थी. अब इनका कहना है कि नदी की वक्र प्रवृति की वजह पुल गिरने का कारण हो सकती है.

घटिया निर्माण सामग्री पर कुछ नहीं कहा
वहीं पुल गिरने का जो वीडियो सामने आया है. उसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल पुल के निर्माण में हुआ है. इस कारण पूरा का पूरा पुल भरभारकर मंगलवार को गिर गया. लेकिन, विभागीय अभियंता ने इस बारे में कुछ भी न कहकर उल्टे नदी को हादसे के लिए दोषी ठहरा रहा है.

ये भी पढ़ें : Bihar: अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुल, 12 करोड़ की लागत से हुआ था तैयार, Video 18

Advertisement

उद्घाटन के पहले गिरा पुल
बता दें कि अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को गिरकर ध्वस्त हो गया. बताया जाता है कि बकरा नदी पर  बने इस पुल का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल धड़ाम से गिर गया. सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था. बताया जाता है कि सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पड़रिया पुल का निर्माण किया गया था. मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदी में धंस गए और पुल गिर गया. 

रिपोर्ट - अमरेंद्र
Live TV

Advertisement
Advertisement