scorecardresearch
 

नोएडा के बिजनेसमैन से हड़पे 3.75 करोड़, बिहार से अरेस्ट हुआ बांग्लादेश का आरोपी

Bangladeshi Gulam Mustafa: बांग्लादेश के रहने वाले गुलाम मुस्तफा और बंगाल निवासी सौगाता चाकी पर 3.75 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. गुलाम मुस्तफा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रह रहा था. यूपी पुलिस और कटिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के कटिहार में एक बांग्लादेशी नागरिक गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार किया है. उस पर 3.75 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के रहने वाले सौगाता चाकी नाम के शख्स के साथ गिरफ्तार किया है. सौगाता चाकी बांग्लादेशी गुलाम मुस्तफा को कटिहार में छिपाकर रखे हुए था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला 2 फरवरी को सामने आया, जब संतोष चौबे नाम के पत्थर और कोयला व्यापारी ने नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में केस दर्ज कराया. संतोष चौबे पत्थर और कोयला व्यवसाई हैं. पहला आरोपी सौगाता चाकी है, जो बंगाल का रहने वाला है और दूसरा व्यक्ति गुलाम मुस्तफा है.

गुलाम मुस्तफा मूलरूप से बांग्लादेशी है, उसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर जलपाईगुड़ी में रह रहा था. उसका असली नाम नोफ्लूउद्दीन है और वह बांग्लादेश के टंगायाल जिले के कूरमोसी गांव का निवासी है. हालांकि, उसने खुद को गुलाम अली के नाम से जलपाईगुड़ी के दबा ग्राम में दर्ज करवा रखा था.

बांग्लादेशी ने नोएडा के बिजनेसमैन के 3.75 करोड़ रुपये हड़पे... आरोपी ने बनवा लिया था फर्जी आधार

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी, शोरूम के नाम पर PA और NRI ने हड़पे पैसे

पत्थर और कोयला के व्यापार के लिए नोएडा के रहने वाले व्यवसाई ने गुलाम मुस्तफा को बैंक चेक और अकाउंट ट्रांसफर के माध्यम से 3 करोड़ 75 लाख रुपये दिए थे. इस राशि का इन आरोपियों  ने गबन कर लिया. रुपये वापस नहीं कर रहे थे. जब पैसे वापस नहीं मिले तो व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की.

Advertisement

शिकायत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष टीम बनाई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पश्चिम बंगाल और बिहार में दबिश दी. पुलिस ने गुलाम मुस्तफा और सौगाता चाकी को कटिहार के शहीद चौक के पास से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर की गई.

कटिहार पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों को पकड़ा जा सका. पुलिस ने आरोपियों को कटिहार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब यूपी पुलिस इन्हें नोएडा लेकर जाएगी, जहां से मामले की आगे की जांच की जाएगी.

कटिहार सदर के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुलाम मुस्तफा का फर्जी आधार कार्ड कैसे बना और वह अवैध रूप से देश में कैसे रह रहा था, इस पर जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में और भी आरोपी हो सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement