Bank Robbery: बिहार के बेगूसराय में दिनदहाड़े HDFC बैंक में अपराधियों ने डाका डाला और 20 लाख रुपये लूटकर चले गए. इस घटना के बाद से बाजार में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि पांच की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश बैंक में दाखिल हुए लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक एनएच-31 किनारे एचडीएफसी बैंक शाखा की है.
बताया जाता है कि एचडीएफसी बैंक में पांच की संख्या में बदमाश ग्राहक की वेश में दाखिल हो गए और कर्मचारियों से हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. इसके बाद काउंटर पर रखे 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. बैंक में डकैतों के घुसने की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और बैंक की घेराबंटी कर रखी है.
बैंक के अंदर कुछ डकैतों के छिपे होने की आशंका
बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर कुछ डकैतों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. अभी स्पष्ट नहीं है कि किसी बदमाश की गिरफ्तारी हुई है या सभी फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस की पूरी टीम मौके पर मौजूद है और मामले की छानबीन कर रही है.
हथियारों से लैस पांच बदमाशों ने की डकैती
एसपी मनीष ने बताया कि करीब 11:00 बजे बैंक खुलने के बाद पांच की संख्या में बदमाश बैंक के अंदर घुसे हुए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. शुरुआती जांच में करीब 20 लख रुपये लूटे जाने की बात बैंक कर्मियों ने बताई है और बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे और इनपुट के सहारे जांच कर रही है.
बैंक कर्मियों के साथ भी मारपीट
गिरफ्तारी के सवाल पर एसपी मनीष ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. दिनदहाड़े शहर में हुई इस बड़ी लूट की घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग बैंक के पास मौजूद हैं. वहीं कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.