बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की 24 वर्षीय पुत्री पल्लवी राठौर पर 5 अप्रैल की रात एसिड अटैक किया गया था. यह घटना रात के करीब पौने दो बजे हुई, जब पल्लवी सो रही थी और आरोपी महबूब आलम ने खिड़की से एसिड फेंककर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
इस मामले में पुलिस ने महबूब आलम और पल्लवी के पड़ोसी अंजनी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, अंजनी कुमार सिंह की पल्लवी के प्रति गलत नीयत थी और वह चाहता था कि पल्लवी की जिंदगी बर्बाद हो जाए.
एसिड फेंककर जख्मी करने वाले दो गिरफ्तार
अंजनी ने महबूब आलम से पैसे लेकर उसे इस अपराध को अंजाम देने के लिए उकसाया. इससे पहले भी जनवरी में एसिड अटैक की कोशिश की गई थी, लेकिन ठंड के कारण खिड़की बंद थी और योजना सफल नहीं हो पाई थी.
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल जांच के जरिए महबूब आलम की पहचान की. पूछताछ में महबूब ने बताया कि उसने अंजनी के कहने पर यह हमला किया. पुलिस ने महबूब आलम से एसिड की खाली बोतल, घटना के समय पहना शर्ट, पैंट, मफलर, जूते और दो मोबाइल बरामद किए हैं. इसके बाद अंजनी कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया, जो पल्लवी के घर के पास ही रहता था.
बीजेपी नेता की लड़की पर फेंका गया था एसिड
पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना पर एसपी मनीष ने कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.