scorecardresearch
 

लड़की बनकर आर्केस्ट्रा में डांस करता था युवक... उसके साथ दोस्तों ने जो किया, वो कर देगा हैरान

Bihar News: बेगूसराय (begusarai) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक लड़की बनकर आर्केस्ट्रा में परफॉर्म करता था. उसके एक दोस्त ने डांसर के साथ खौफनाक साजिश रच डाली. डांसर को घर से बुलाया और फिर अन्य साथियों को बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
लड़की बनकर आर्केस्ट्रा में डांस करता था. (File)
लड़की बनकर आर्केस्ट्रा में डांस करता था. (File)

बिहार के बेगूसराय में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक आर्केस्ट्रा में लड़की बनकर डांस करता था. बीते दिनों उसके दोस्तों ने खौफनाक साजिश रची और डांसर को बुलाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों का कहना है कि डांसर ने अश्लील वीडियो बना लिया था और वह ब्लैकमेल कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

यह दर्दनाक कहानी बेगूसराय जिले की है. यहां राजेश पासवान नाम का युवक आर्केस्ट्रा में लड़की बनकर डांस करता था. राजेश की प्रिंस नाम के युवक से दोस्ती थी. राजेश ने प्रिंस का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसको लेकर वह ब्लैकमेल भी करने लगा था, जिससे प्रिंस तंग आ गया था. इसी बात को लेकर प्रिंस ने साजिश रच डाली और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेश का गला दबाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: इटावा: सिपाही से अवैध संबंध के शक में गला दबाकर पत्नी को मार डाला, फिर पति ने भी लगाई फांसी

पुलिस के अनुसार, प्रिंस ने अपने साथियों आनंद, सतीश और शत्रुघ्न के साथ मिलकर 1 अक्टूबर को राजेश को घर से बुलाया और बलिया के हुसैन दियारा इलाके में उसकी हत्या कर दी. बलिया की डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि 3 अक्टूबर को एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान सिंघौल निवासी राजेश पासवान के रूप में की हुई थी. परिजनों ने बताया कि राजेश को 1 अक्टूबर की शाम प्रिंस काम के बहाने से साथ ले गया था, लेकिन वह फिर कभी वापस नहीं लौटा.

Advertisement

प्रिंस ने राजेश की हत्या इसलिए की, क्योंकि राजेश ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. प्रिंस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और राजेश का गला दबाकर उसे मार डाला, बाद में गला रेत दिया था. इस हत्या के मामले में पुलिस ने प्रिंस के अलावा आनंद कुमार, सतीश कुमार और शत्रुघ्न कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. डीएसपी ने बताया कि इस घटना से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement