scorecardresearch
 

बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे CPI विधायक, सिक्योरिटी ने धक्का देकर हटाया

Bihar News: बेगूसराय में एक उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद सीपीआई विधायक रामरतन सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभिवादन करना चाह रहे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनको वहां से हटा दिया. नीतीश कुमार, बिहार सरकार के द्वारा 115 करोड़ की लागत से करवाए गए विकास कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

Advertisement
X
CM नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे CPI विधायक, सिक्योरिटी ने धक्का देकर हटाया
CM नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे CPI विधायक, सिक्योरिटी ने धक्का देकर हटाया

बिहार (Bihar) में बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम इलाके में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक उद्घाटन समारोह में पहुंचे हुए थे. इस मौके पर विपक्षी पार्टी सीपीआई के विधायक राम रतन सिंह भी वहां मौजूद थे. सीएम के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा रामरतन सिंह के साथ धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है.

Advertisement

बता दें कि उद्घाटन के दौरान सीएम के साथ खड़े लोगों में CPI विधायक बिल्कुल आखिरी में खड़े हुए थे और सीएम का अभिवादन करना चाह रहे थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पहले उनको रोका, उसके बाद धक्का मुक्की करके वहां से हटा दिया.

 

कौन हैं राम रतन सिंह, प्रोग्राम में क्यों पहुंचे थे?

सीपीआई विधायक राम रतन सिंह बेगूसराय जिले की तेघरा विधानसभा से विधायक हैं. सिमरिया नाम की जिस जगह पर नीतीश कुमार उद्घाटन समारोह के लिए पहुंचे थे, वो तेघरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है. 

सिमरिया में बिहार सरकार ने 115 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाया है. यहां पर बने 550 मीटर में बने सीढ़ी घाट और पार्क का उद्घाटन करने के लिए  सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: 'मैंने नीतीश कुमार का एहसान उतार दिया', सरकार बचाने पर बोले जीतनराम मांझी

Advertisement

उद्घाटन के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री विजय चौधरी, सांसद राकेश सिन्हा और पूर्व मंत्री संजय झा सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे. समारोह में सीपीआई विधायक रामरतन सिंह भी आमंत्रण पर वहां पहुंचे थे, इसी दौरान उनके साथ यह घटना हुई.

बता दें कि कुछ वक्त पहले सीपीआई, जेडीयू के साथ सरकार में शामिल थी और विधायक रामरतन सिंह सचेतक थे. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement