scorecardresearch
 

Bihar Crime: सगे भाइयों को अधबने मकान में बुलाया, फिर सिर में हथौड़ा मारकर चचेरे भाई ने ली दोनों की जान

बेगूसराय के तेयाय थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों अमन और चमन की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या का आरोप उनके ही चचेरे भाई विवेक कुमार पर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या रुपयों के विवाद में की गई थी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग हथौड़ा, खून से सना कपड़ा और बाइक बरामद कर ली है.

Advertisement
X
पैसों के विवाद में हुई सगे भाइयों की हत्या
पैसों के विवाद में हुई सगे भाइयों की हत्या

बेगूसराय जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल मृतक के चचेरे भाई विवेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला तेयाय थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव का है, जहां अमन कुमार और चमन कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. 

एसपी मनीष ने बताया कि अमन और चमन रविवार को हसनपुर स्थित अपने मित्र के पास गए थे, जहां से वे बाइक लेकर तिलरथ गांव में अपने चचेरे भाई विवेक के अधबने मकान पर पहुंचे.  वहां रुपयों के लेन-देन को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ.

सगे भाइयों की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

विवेक ने पहले अमन को कुछ सामान लाने भेज दिया और मौके का फायदा उठाकर चमन को लोहे के हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. जब अमन वापस लौटा तो उसकी भी इसी तरह हत्या कर दी गई.

इसके बाद विवेक ने दोनों शवों को पॉलिथीन में पैक किया और रात में खेत में फेंक दिया. उसने खून से सने कपड़े, कंबल और बाइक को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया.

Advertisement

आरोपी चचेरे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि अमन और विवेक के बीच रुपयों का पुराना विवाद था, साथ ही तीनों गांजा और ड्रग्स के धंधे में भी शामिल थे. अमन दो बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका था. विवेक ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement