scorecardresearch
 

पिता, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या... बिहार में पकड़ौआ शादी का खूनी अंत, ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में ट्रिपल मर्डर (triple murder) से सनसनी फैल गई. यहां एक पिता अपनी बेटी को ससुराल भेजने गया था, साथ में बेटे को भी लेकर गया था. बेटी की ससुराल पहुंचते ही ससुराली भड़क गए और विवाद हो गया. इस दौरान बेटी के ससुर ने तीनों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पकड़ौआ विवाह के बाद से ससुराली नाराज थे.

Advertisement
X
पिता, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या. (Representational image)
पिता, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या. (Representational image)

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में 25 वर्षीय एक महिला, उसके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को महिला के ससुर ने अंजाम दिया.  घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गांव के मुखिया का कहना है कि यह पकड़ौआ विवाह का मामला है. इसी वजह से महिला के ससुराल वाले उसे नहीं रख रहे थे.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव की है. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय नीलू कुमारी, नीलू के पिता उमेश यादव और भाई राजेश यादव के रूप में की गई है. ये लोग बेगूसराय जिले में श्रीनगर इलाके के रहने वाले थे.

घटना के बारे में साहेबपुर कमाल पुलिस स्टेशन के SHO दीपक कुमार ने बताया कि यह वारदात शनिवार शाम की है. उमेश यादव अपने बेटे और बेटी नीलू को लेकर नीलू की ससुराल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए और हाथापाई होने लगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में एक और BPSC टीचर की पकड़ौआ शादी, दूल्हा लगाता रहा गुहार 'मार दीजिए लेकिन मत कराइए ब्याह'

इसी बीच नीलू कुमारी के ससुर ने अपनी बंदूक निकाली और तीनों को बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

गांव के मुखिया सुबोध कुमार यादव ने बताया कि यह पकड़ुौआ शादी (जबरन शादी) का मामला है, जिसमें लड़कों को किडनैप कर लिया जाता है और उनकी इच्छा के विरुद्ध उनकी शादी करा दी जाती है. यही वजह है कि नीलू कुमारी के ससुराल वाले शादी के दो साल बाद भी उसे अपने घर नहीं ले जा रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement