बिहार के बेगूसराय में एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. हादसे ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और आस-पास के करीब 50 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. चंद घंटे में धू-धूकर पूरा घर और उसमें रखा सामान जलाकर राख कर दिया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव की है.
आग की घटना के बाद गांव में अपना-तफरी मच गई. लोग दौड़ते भागते आग बुझाने का प्रयास करते रहे. मगर, आग पर काबू नहीं पाया जा सका. भीषण आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक 50 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए थे.
मुआवजे के लिए अधिकारी बना रहे सूची
आग लगने की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसडीओ राजीव कुमार, वीरपुर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया. अधिकारियों के द्वारा अग्नि पीड़ितों की सूची बनाई जा रही है, ताकि आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जा सके.
घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. लोगों के सामने रहने और खाने-पीने की समस्या पैदा हो गई है. किसी भी पीड़ित परिवार के पास रोजमर्रा की जरूरत का भी कोई सामान नहीं बचा है. आग लगने की इस घटना के बाद पूरा मोहल्ला वीरान पड़ा है.
एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि दुखद घटना घटी है. अग्निपीड़ितों की सूची बनाई जा रही है. ग्रामीणों के खाने के लिए किचन की शुरुआत की जा रही है और कंबल-तिरपाल दिया जा रहा है. कल मुआवजे का चेक भी दिया जाएगा. इसके साथ एसडीओ ने लोगों से गर्मी शुरू होने पर एहतियात बरतने की भी अपील की है.