Begusarai News: बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 जुलाई की रात एक लड़की को किडनैप कर लिये जाने का मामला सामने आया था. लड़की के पिता ने ऋषिकेश कुमार नाम के एक शख्स पर बेटी को हथियार के बल पर किडनैप कर ले जाने का आरोप लगाया है. वहीं अब लड़की ने आरोपी ऋषिकेश के साथ दो वीडियो भेजा है.
लड़की जीएनएम की छात्रा है और एक हॉस्पिटल में प्रैक्टिस भी करती थी. उसने जो वीडियो जारी किया है, एक में वह आरोपी के साथ होटल के कमरे में दिखाई दे रही है. इस दौरान वह कहती नजर आ रही है कि हम दोनों घूमने आए थे. घर वाले इस बारे में नहीं जान रहे थे. हमलोग अपनी मर्जी से घूमने आए हैं. बाकी बाद आगे कुछ नहीं होना चाहिए.
आरोपी लड़के के साथ वीडियो में घूमती नजर आई लड़की
वहीं दूसरे वीडियो में लड़की उसी लड़के के साथ बाजार में घूमती नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर बाजार में घूम रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने हथियार के बल पर लड़की को किडनैप किये जाने का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन कर रही है. अब मामले की सच्चाई क्या है, इस बारे में पूरी तरह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा मामला
क्योंकि एक तरफ घर वालों ने जबरन हथियार के बल पर लड़की को अगवा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरी तरफ लड़की आरोपी लड़के का हाथ पकड़कर बाजार घूमती दिख रही है. साथ ही यह भी बता रही है कि हमदोनों अपनी मर्जी से घूमने के लिए बाहर आए हैं. वैसे पुलिस इस मामले को पहले दिन से प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है.
ये भी पढ़ें : हथियार लेकर घर में घुसा, छात्रा को कर ले गया किडनैप... सिरफिरे आशिक की दबंगई से फैली दहशत