बिहार के बेगूसराय जिले में होली से पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक मकान निर्माण के दौरान तीन मंजिला इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरण टोला की है. मृतक मजदूर की पहचान बरौनी फ्लैग निवासी 50 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले तीन वर्षों से मकान मालिक कौशल सिंह के घर में मजदूरी कर रहा था.
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा था और बांस के सहारे मजदूरों से काम करवाया जा रहा था. बुधवार शाम संजीत तीसरी मंजिल पर पानी पटाने के दौरान संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक ने हादसे की सूचना दिए बिना शव को मजदूर के घर भिजवा दिया, जिससे परिवार में आक्रोश फैल गया. घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि संजीत घर का इकलौता कमाने वाला था, जिससे पूरे परिवार की रोजी-रोटी चलती थी. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत उचित मुआवजे की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है.