बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में शराब बनाने और पीने से रोकने पर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला इंद्रमणि देवी की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि गांव के सिकंदर सदा द्वारा शराब बनाई जाती थी और बदमाशों को बुलाकर पीने के बाद हंगामा किया जाता था. पड़ोसी रामबालक सदा कई बार इसका विरोध कर चुके थे. बुधवार रात जब सिकंदर सदा शराब पीकर डीजे पर अश्लील गाने बजा रहा था, तो रामबालक सदा ने विरोध किया.
दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट
इस बात पर सिकंदर सदा अपने साथियों के साथ रामबालक सदा के घर में घुस आया और हमला कर दिया. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक, दबंगों ने घर की दीवार तोड़ दी और रामबालक सदा के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब उनकी बुजुर्ग मां इंद्रमणि देवी बचाने आईं, तो उन्हें धक्का देकर लोहे की मशीन पर गिरा दिया गया.
इसके बाद उन पर ईंट-पत्थरों और लोहे के दरवाजे से हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना में बुजुर्ग महिला की मौत, केस दर्ज
घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेगूसराय एसपी मनीष ने कहा कि झगड़े में इंद्रमणि देवी घायल हो गई थीं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बखरी डीएसपी के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है.