scorecardresearch
 

दूध लेकर जा रहे टैंकर और बस के बीच टक्कर... तीन बारातियों की मौत, 15 से अधिक लोग घायल

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में भीषण हादसा हो गया, मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक बाराती घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab)
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab)

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक भीषण हादसा हो गया. यहां बारात जा रही सिटी राइड बस और दूध टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा बाराती घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप एन एच 28 पर हुई. इस घटना में दूल्हे के तीन रिश्तेदारों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव के उमेश दास के बेटे की शादी थी, बारात निकल पड़ी थी. दुलारपुर वार्ड नंबर 3 से सिटी राइड बस पर सवार होकर कुल 18 बाराती देसवा पतेलिया गांव की ओर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: Rajkot-Ahmedabad Highway Accident: राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत

इसी दौरान रास्ते में रानी हाईस्कूल के पास ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे दूध टैंकर ने सिटी राइड बस में जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते बस पलट गई और टैंकर भी क्षतिग्रस्त हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन घटनास्थल पर ही तीन लोगों की जान चली गई. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायल बारातियों को आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया.

Advertisement

इस संबंध में बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मौके पर हुई जांच से मृतकों की पहचान उमेश दास के पुत्र आदित्य कुमार तथा उनके दो नाती, चमथा के रहने वाले सौरभ कुमार और गौरव कुमार के रूप में हुई है. घटना की जांच में यह भी सामने आया है कि दूध टैंकर का ड्राइवर खलासी फरार हो गया है. स्थानीय मुखिया प्रणव भारती ने कहा कि बारात के दौरान हुई इस भीषण टक्कर ने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement