बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी संजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 2022 से फरार चल रहा था और इस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इस घटना की गूंज लोकसभा तक पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. आखिरकार DIU एवं छौड़ाही थाना पुलिस की टीम ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित नयानगर गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, यह मामला 2 दिसंबर 2022 को छौड़ाही थाना क्षेत्र के पूरपथार गांव का है. यहां एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था. महिला 29 नवंबर 2022 को सीमावर्ती नयानगर गांव के दिघरा चौर बहियार में मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी.
ये भी पढ़ें- फ्री-फायर गेम देखकर कर दिया दोस्त का मर्डर...3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
महिला का शव मिलने से मचा था हड़कंप
लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 30 नवंबर को उसका चारा ले जाने वाला बोरा मिला, जिससे संदेह गहराया. पति ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाना क्षेत्र अलग होने का हवाला देकर मामला दर्ज नहीं किया गया. एक दिसंबर को गांव के खेत में महिला का शव बरामद हुआ. 9 घंटे तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा, क्योंकि पुलिस सीमा विवाद को लेकर असमंजस में थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और इसे लेकर लोकसभा तक हंगामा हुआ.
लोकसभा में गूंजा मामला, चिराग पासवान ने उठाई आवाज
इस घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया, जब लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संसद में भी इस मुद्दे को उठाया. मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई. संजीत कुमार सिंह पिछले दो सालों से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.
इस बीच उसके खिलाफ हसनपुर थाना में भी हत्या सहित अन्य गंभीर अपराधों के दो मामले दर्ज थे. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर रखा था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि संजीत अपने गांव नयानगर आया हुआ है. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
मामले में SP ने कही ये बात
बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया, संजीत कुमार सिंह वर्ष 2022 से फरार था और इसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इसे गिरफ्तार करने के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य अपराधों में भी उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है. संजीत कुमार सिंह पर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दायर की जाएगी, ताकि उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.