बेगूसराय जिले में विकास की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस ग्रामीण सड़क का निर्माण अगस्त 2020 में शुरू होकर अगस्त 2021 में पूरा होना था, वह अप्रैल 2025 तक भी शुरू नहीं हो पाया है.
यह सड़क बछवारा प्रखंड के गोविंदपुर तीन पंचायत में एनएच-28 के हनुमान चौक से सुरो ओझा टोल होते हुए गाछी टोला तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी होनी थी. मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत करीब 92 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण होना था.
2020 से शुरू हुआ सड़क निर्माण अबतक नहीं हुआ पूरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई थी. शिलान्यास के साथ एनएच-28 किनारे बड़े-बड़े बोर्ड लगा दिए गए, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हुआ. कई किसानों से जमीन अधिग्रहण भी किया गया, लेकिन सड़क आज भी मिट्टी और गड्ढों से भरी है. हल्की बारिश में यह खेत जैसा लगने लगता है.
प्रशासन ने जल्द से जल्द सड़क को निर्माण का भरोसा दिलाया
वार्ड नंबर 12, 13 और 14 को जोड़ने वाली इस सड़क से करीब 5-6 हजार की आबादी जुड़ी है. बरसात में शादी-ब्याह हो या बीमारी, लोगों को एनएच-28 तक पहुंचने में भारी परेशानी होती है. जब इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग तेघरा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जमीन को लेकर दिक्कत थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है और जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा.