scorecardresearch
 

बेगूसराय में हाइवा ने चाचा-भतीजे को कुचला, NTPC डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर सड़क जाम

बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार चाचा भतीजे को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोग शव के साथ सड़क को जाम कर रखा है. एनटीपीसी के डंपिंग यार्ड से राख लोड हाईवे से घटना होने के बाद लोगों ने डंपिंग यार्ड को हटाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

Advertisement
X
हादसे के बाद सड़क जाम करते लोग
हादसे के बाद सड़क जाम करते लोग

बेगूसराय में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को रौंद दिया. इसमें दोनों की मौत हो गई. एक साथ चाचा भतीजे की मौत के बाद कोहराम मचा गया.  आक्रोशित लोगों ने रात से ही गुप्ता लख्मीनिया बांध पर सड़क जाम कर दिया. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गुप्ता-लखमीनियां बांध पर महना और चक बल्ली गांव के बीच की है. 

Advertisement

मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत-एक के चकबल्ली दियारा निवासी पवन राय के 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार एवं रामबली राय के 31 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ कारी राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों परदेश में काम करते हैं और करीब एक महीना पहले घर आए थे. 

देर रात हुआ था हादसा
सोमवार की रात में विवेक और संजीव बाइक से बीहट बाजार सब्जी लाने गए थे वहां से वापस लौटने के दौरान महना और चकबल्ली के बीच गुप्ता-लखमीनियां बांध पर एनटीपीसी बोरो पीट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा दोनों को कुचलते हुए एक ऑटो को भी कुचल दिया. इस घटना में संजीव कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विवेक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद से सुबह देर तक रहा सड़क जाम 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं बाइक को जब्त कर लिया. वहीं हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घटना से लोग काफी आक्रोशित हो गए और एनटीपीसी बोरो पीट के पास शव को सड़क पर रखकर यातायात ठप कर दिया. लोगों का आरोप है कि एनटीपीसी ने गलत तरीके से गांव के पास बोरो पीट बनाया है. यहां से दिन रात हमेशा फ्लाई ऐश लेकर हाइवा तेज गति से गुजरता है. इससे हादसा होते रहते हैं.

एनटीपीसी का डंपिंग यार्ड हटाने की लोगों ने की मांग
आक्रोशित ग्रामीण दोनों मृतक के परिजनों को मुआवजा देने एवं बोरो पीट को यहां से हटाने की मांग की है. फिलहाल सड़क पूरी तरह से जाम है. मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह भी पहुंचे और लोगों से बातचीत की. बोगो सिंह ने कहा कि यहां डंपिंग यार्ड होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और आए दिन दुर्घटना में लोगों की मौत भी हो रही है.  4 जून के बाद इसे हटाने के लिए आंदोलन किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement